भरतपुर (नदबई). लखनपुर थाने क्षेत्र के गांव दयावली में जमीन विवाद के कारण युवक (Bharatpur Murder Case) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सगे भाइयों में 86 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रदीप (पुत्र भरत सिंह) की गोली मारकर हत्या कर दी. लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जब्त कर नदबई सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.
थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि 86 बीघा जमीन पर दयावली के सगे भाई भरत सिंह और भूप सिंह जाट के बीच (Youth shot dead over land dispute in Bharatpur) लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में शनिवार शाम को आपसी झगड़े में भूप सिंह के परिवार की तरफ से की गई फायरिंग में प्रदीप सिंह की मौत हो गई. मामले में मृतक प्रदीप के पिता (दयावली निवासी भरतसिंह) ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि प्रदीप शाम को गांव दयावली में अपने घर आ रहा था. जैसे ही प्रदीप भूपसिंह के घर के सामने आया, कमलेश (पत्नि महावीर) ने उसे रास्ते में रोक लिया.