राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - Deeg news

भरतपुर में बीती रात एक बाइक सवार व्यक्ति ने 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भरतपुर खबर ,Bharatpur news
युवक की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Mar 13, 2020, 8:40 AM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे के घंटाघर पर बीती रात 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला समाने आया है. बता दें कि मृतक देव घंटाघर पर किसी काम से खड़ा हुआ था. उसी दौरान अचानक जुगनू गुर्जर बाइक पर सवार होकर आया और देव के सीने पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

युवक की गोली मारकर की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां सैकड़ों की तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनलाल जैफ और थाना प्रभारी गणपत राम की टीम मौके पर पहुंची और चश्मदीदों से घटना की जानकारी ली.

पढ़ेंः भरतपुर: अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम में किए गए संशोधन का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जुगनू गुर्जर को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला. फिलहाल पुलिस आरोपी गुर्जर की तलाश कर रही है. सीईओ मदनलाल जैफ ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. बता दें, आरोपी जुगनू गुर्जर के खिलाफ डीग थाने में कई मामले पहले से ही दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details