डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे के घंटाघर पर बीती रात 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला समाने आया है. बता दें कि मृतक देव घंटाघर पर किसी काम से खड़ा हुआ था. उसी दौरान अचानक जुगनू गुर्जर बाइक पर सवार होकर आया और देव के सीने पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां सैकड़ों की तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनलाल जैफ और थाना प्रभारी गणपत राम की टीम मौके पर पहुंची और चश्मदीदों से घटना की जानकारी ली.