राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर रूप से घायल - जेब में मोबाइल फटा

भरतपुर के बयाना थाना इलाके में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को उपचार के लिए बयाना के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

injured in mobile blast, Mobile burst in pocket
जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर रूप से घायल

By

Published : Oct 15, 2020, 5:00 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला सुल्तान निवासी एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उपचार के लिए युवक को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला सुल्तान निवासी 18 वर्षीय शेर सिंह पुत्र घनश्याम जाटव के जेब में गुरुवार को घर से पैदल कहीं जा रहा था. तभी अचानक से पेंट के जेब में रखा मोबाइल फट गया. मोबाइल फटने की वजह से बैटरी से निकले रसायन से युवक का पूरा पैंट जल गया. साथ ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में युवक के गुप्तांगों पर भी गंभीर चोट आई है.

पढ़ें-भरतपुरः होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, खुद वर्दी पहन कर देता था ट्रेनिंग

पैंट की जेब में मोबाइल फटते ही घायल युवक का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और तुरंत उसके जले हुए कपड़ों को शरीर से अलग किया. तभी सूचना पाकर परिजन भी वहीं पहुंच गए और घायल युवक को लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. फिलहाल युवक का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details