राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को कंटेनर ने मारा टक्कर, मौत - kama

कामां कस्बा के डाक बंगला के सामने शानिवार को मॉर्निंग वॉक करने गए युवक को कंटेनर ने टक्कर मार दिया.  जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मॉर्निंग वॉक करने गए युवक को कंटेनर ने कुचल

By

Published : May 11, 2019, 9:36 AM IST

भरतपुर.कामां में डाक बंगले के सामने शानिवार को मॉर्निंग वॉक करने निकले युवक को कंटेनर ने टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

मॉर्निंग वॉक करने गए युवक को कंटेनर ने कुचल

टाउन चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि डाक बंगले के सामने एक युवक को कंटेनर ने टक्कर मार दिया. जो घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचकर युवक को कामां अस्पताल पहुंचाया.

जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि कामां कस्बे के कामेश्वर मोहल्ला निवासी विश्वेंद्र सिंह प्रतिदिन की तरह छोटे भाई के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए गए थे.

जहां डाक बंगले के सामने पुलिया पर टहल रहे थे. डीग की तरफ से आ रही गाड़ी ने विश्वेंद्र को कुचल दिया. जिसके बाद विश्वेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया .सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details