राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में दो गुटों के बीच गैंगवार...फायरिंग में एक की मौत, 3 गिरफ्तार - bharatpur gangwar accuse arrested

भरतपुर में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अन्य की तलाश जारी है.

गैंगवार के आरोपी, accuse of gangwar in bharatpur

By

Published : Aug 24, 2019, 7:28 PM IST

भरतपुर. जिले में छात्रों के दो गुटों में हुई फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं मामले में पुलिस ने शुक्रवार को गैंगवार के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य तीन छात्रों की तलाश जारी है. गिरफ्तार हुए छात्रों में एक छात्र महाराजा सूरजमल विश्वविधालय का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष है.

भरतपुर में गैंगवार के आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र में सारस चौराहे पर पुलिस भर्ती परीक्षा की कोचिंग कर रहे छात्रों के दो गुटों में किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर रंजिश चल रही थी. जिसमें धौलपुर निवासी देवराज उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई.

पढ़ें-अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए सभी सेक्टरों को फायदा पहुंचाना : सीएम गहलोत

दरअसल, देवराज के दोस्त के भाई की किसी के साथ लड़की से छेड़छाड़ को लेकर लड़ाई हो गई थी. जहां दोस्त के कहने पर देवराज भी लड़ाई की जगह पर चला गया. वहीं इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए कुछ अन्य युवकों ने अचानक फायर कर दिया. जिसमें गोली सीधे देवराज के सीने में जा लगी और देवराज वही गिर गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में महाराजा सूरजमल विश्वविधालय का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, आकाश सिंह और योगेश शामिल है वहीं वीरू सिंह और सोनपाल के साथ अन्य की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details