कामां (भरतपुर).कस्बेवासियों की ओर से शनिवार को गयाकुडं पर मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ जेब कतरे लोगों की जेब काटने थे. जिनको अनाज मंडी के एक युवक ने जेब कतरों को जेब काटने से मना किया. जिसके बाद उन लोगों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं युवक उनसे बचने के लिए अपने घर पर आ गया.लेकिन जेब कतरों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह अपने अन्य साथियों को लेकर कस्बा युवक के घर पहुंच कर उसकी जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की.
भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई - fair organized at Gaya Kudun
भरतपुर के कामां में शनिवार को कस्बेवासियों की ओर से गयाकुडं पर मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ लोग मेले में घूमने आए लोगों की जेब काटने के लिए आए थे. वहीं एक युवक ने उन्हें लोगों की जेब काटने के लिए मना किया. जिसके बाद उन लोगों ने युवक की पिटाई कर दी.
ये पढ़ें: मोदी 2.0 सरकार पर भीलवाड़ा की जनता की राय
वहीं मौके पर भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसमें कई महिला और पुरुष घायल हो गए. साथ ही दो लोगों को गंभीर चोटे आई. सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच और समझाइश कर मामला शांत कराया. वहीं पुलिस ने घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ है. पूर्व से ही दोनों पक्ष एक दूसरे पक्ष से रंजिश रखते हैं.