राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक और गाड़ी की भिड़ंत में युवक की मौके पर मौत - भरतपुर रोड एक्सीडेंट न्यूज

भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

bharatpur Road Accident News, भरतपुर न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 10:07 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मृतक को डीग अस्पताल ले जाया गया.

बाइक और गाड़ी की भिड़ंत में युवक की मौके पर मौत

मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पहचान बलदेवबाग निवासी 22 वर्षीय साहिल पुत्र नसरू के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह, कांस्टेबल राजीव, कांस्टेबल रामवीर, ईएसआई विजेंद्र सिंह पहुंच. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें- धौलपुर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन, दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी को जप्त कर लिया है. सड़क हादसे में गाड़ी चालक छोटे को भी चोट आई है. जिसका इलाज भरतपुर आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details