राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: सांप काटने पर 20 घंटे तक कराते रहे झाड़-फूंक, इलाज न मिलने से मौत - सर्पदंश से मौत

भरतपुर के कामां क्षेत्र में अंधविश्वास ने एक युवक की जान ले ली. युवक को सांप ने डस लिया, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल के बजाय झाड़-फूंक कराने ले गए. वहीं इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई.

treatment of snake bite, death from snake bite
सर्पदंश से युवक की मौत

By

Published : Aug 25, 2020, 3:48 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के नौनेरा रोड स्थित भोजन थाली के पास एक अंधविश्वास के चलते एक युवक की जान जाने का मामला सामने आया है. सोमवार शाम को खेत में काम कर रहे एक युवक को सांप ने डस लिया, जिसके बाद परिवारजनों अस्पताल में इलाज करवाने के बजाय झाड़-फूंक, मौलवी, तांत्रिकों के पास उसे लेकर पहुंचे. जिसके चलते युवक की मौत हो गई.

सर्पदंश से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार तोहिद पुत्र कासम नौनेरा रोड स्थित भोजन थाली के पास अपने खेतों पर जानवरों के लिए चारा काटने गया था. जहां उसे सांप ने डस लिया. जिसके बाद उसके परिवार जन उसे 20 घंटे तक अलग-अलग झाड़फूंक, तंत्र-मंत्र करने वाले मौलवियों के पास लेकर घूमते रहे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आखिर थक हार कर उसे कामां के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-नागौर: विवाहिता समेत 2 बच्चों का हुआ पोस्टमार्टम, तीसरे बच्चे की हालत नाजुक

इस घटना से पता चलता है कि मेडिकल साइंस कितनी ही तरक्की कर रहा हो, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अंधविश्वास पर अधिक भरोसा करते हैं. झाड़-फूंक करने वाले मृत व्यक्ति को जीवित करने का दावा करते हैं. इसी अंधविश्वास के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. मेडिकल उपचार न मिलने के कारण युवक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details