भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र के गांव बसुआ और हिंडोला के बीच स्थित पोखर में शनिवार दोपहर को एक युवक की डूबने से मौत हो गई (young man drowned in puddle). युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव निकाला जा सका.
पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर कंट्रोल रूम के माध्यम से बसुआ और हिंडोला के बीच पोखर में एक युवक के डूबने की सूचना मिली. सूचना पर नागरिक सुरक्षा की मौके पर पहुंची. मौके पर सेवर थाना अधिकारी अरुण चौधरी पुलिस टीम के साथ पहुंचे.