राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ पोखर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम - Youth dies due to drowning in puddle

भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र के गांव बसुआ और हिंडोला के बीच स्थित पोखर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई (young man drowned in puddle) . युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने पर युवक डूब गया. सूचना पर नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला.

Death of young man went to bathe in a puddle
युवक को निकलती सिविल डिफेंस की टीम

By

Published : Jun 18, 2022, 11:14 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र के गांव बसुआ और हिंडोला के बीच स्थित पोखर में शनिवार दोपहर को एक युवक की डूबने से मौत हो गई (young man drowned in puddle). युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव निकाला जा सका.

पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर कंट्रोल रूम के माध्यम से बसुआ और हिंडोला के बीच पोखर में एक युवक के डूबने की सूचना मिली. सूचना पर नागरिक सुरक्षा की मौके पर पहुंची. मौके पर सेवर थाना अधिकारी अरुण चौधरी पुलिस टीम के साथ पहुंचे.

पढ़ें:दोस्त संग नहाने गया किशोर दूधतलाई झील में समाया, गोताखोर कर रहे तलाश

सिविल डिफेंस टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शाम तक पोखर से शव को बाहर निकाला. टीम ने जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक धोर गांव निवासी 20 वर्षीय सचिन पुत्र पुरषोत्तम निवासी है. सचिन अपने दो दोस्तों के साथ पोखर में नहाने गया था. उसी दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी लेकर पहुंची. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. उधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details