राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत - etv bharat news

भरतपुर जिले के बयाना तहसील में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य युवकों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है सभी युवकों को तैरना नहीं आता है.

youth-dies-due-to-drowning, bharatpur news in hindi, rajasthan news in hindi, youth-dies in-bharatpur, तालाब में डूबने से मौत, युवक की मौत, डूबने से मौत
भरतपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Sep 8, 2020, 10:52 PM IST

भरतपुर. बताया जा रहा है घटना का शिकार सभी युवक तैरना नहीं जानते थे. जानकारी के अनुसार गांव होता और अलगर जी का नगला के बीच मत्स्य पालन के लिए तालाब खुदे हुए हैं. इन तालाबों में बरसात का पानी जमा हो गया है. गांव होता निवासी करीब 8 युवक मंगलवार की सुबह इन तालाबों में नहाने के लिए गए थे. इन तालाबों की गहराई करीब 17-18 फीट बताई जा रही है. तालाबों में अंदर पॉलिथीन भी बिछी हुई थी.

जैसे ही युवक नहाने के लिए तालाब में उतरे तो तालाब में बिछी पॉलिथीन की वजह से फिसल गए. इनमें से एक युवक सोनू पुत्र देवेंद्र पुजारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. जबकि अन्य चार युवकों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:बैंक में पैसे जमा करवाने आए शिक्षक की जेब से उड़ाए 1 लाख 50 हजार रुपये, पूरी वारदात CCTV में कैद

ये भी पढ़ें:गौ संरक्षण व संवर्धन अधिनियम संशोधन के विरोध में VHP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, दी आंदोलन करने की चेतावनी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 1 दिन पहले भी गांव के कुछ युवक इन तालाबों में नहाने के लिए गए थे. मृतक युवक का मंगलवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि अन्य चार युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details