राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक के उड़े चिथड़े - भरतपुर रेल मार्ग

Youth dies in train accident, भरतपुर में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई. मृतक का शव बयाना रेल सेक्शन के सालाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रैक से बरामद हुआ. फिलहाल शव को बयाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Youth dies in train accident
Youth dies in train accident

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 12:02 PM IST

भरतपुर.जिले के दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बयाना रेल सेक्शन के सालाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार अलसुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए और रेलवे ट्रैक पर शरीर के अंग बिखर गए. लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को समेट कर बयाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बयाना जीआरपी चौकी इंचार्ज केशव सिंह चौधरी ने बताया कि बयाना-भरतपुर रेल मार्ग पर सालाबाद रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार अलसुबह एक युवक पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. आशंका है कि युवक सुबह शौच के लिए ट्रैक की तरफ गया होगा या फिर आत्महत्या का भी मामला हो सकता है. फिलहाल युवक के शव को बयाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. शिनाख्त होने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें -नहर में अनियंत्रित होकर डूबी कार, एक युवक निकला बाहर, दूसरे की तलाश जारी

ट्रैक पर बिखर गए शरीर के अंग : लोको पायलट की सूचना पर जब जीआरपी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो बड़ा ही दर्दनाक मंजर था. मृतक का हाथ-पैर, सिर व अन्य अंग रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े थे. जीआरपी जवानों ने बड़ी मशक्कत से बिखरे हुए शव को समेटा. उसके बाद एंबुलेंस की मदद से शव को मोर्चरी पहुंचाया गया. गौरतलब है कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. अधिकतर मामले आत्महत्या के सामने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details