डीग (भरतपुर). अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक पर गांव बेढम के समीप एक 28 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह गांव वंशी घोरा जिला एटा मैनपुरी से काम की तलाश में जयपुर के लिए जा रहा था. अचानक ट्रेन से पैर सिलिप होने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह घटना देर रात्रि की थी. देर रात्रि होने के कारण वहां के लोगों को पता नहीं चला. लोगों ने सुबह एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. स्टेशन मास्टर ने खोह थाना प्रभारी धारा सिंह मीणा को सूचना दी. धारा सिंह मीणा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को डीग सीएससी की मोर्चरी में रखवाया.