भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव कलसाडा में सोमवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो (Youth died in suspicious condition in Bharatpur) गई. युवक अपने साले के साथ कलसाडा आया था. यहां से युवक का साला और एक अन्य युवक घायल अवस्था में बाइक पर बैठाकर उसे करौली जिले के हिंडौन कस्बा स्थित अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के मामले को लेकर की गई है.
डिप्टी एसपी दिनेश यादव ने बताया कि एकोराशी (सूरौठ) का रहने वाला सुजीत राणा पुत्र दामोदर सोमवार को अपने भाई के साले गौरव के साथ बाइक से गांव कलसाडा आया था. जहां शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में जंगलों में अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी. साले गौरव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सुजीत गांव में एक शादीशुदा महिला से मिलने आया था. महिला ने ही फोन कर उसके घरवालों को सुजीत द्वारा खुद ही गोली मार लेने की सूचना दी थी.