भरतपुर.शहर केराघवेंद्र वकील के बेटे पर आरोप है कि उसने एक युवक को गोली मार दी. बता दें कि युवक ने इलाज के दौरान मथुरा में दम तोड़ा दिया. मृतक के शव को मथुरा से लाया जा रहा है. भरतपुर आने मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
वकील के बेटे ने युवक को मारी गोली...इलाज के दौरान मौत - rajasthan
भरतपुर शहर में एक वकील के बेटे ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक की इलाज के दौरान यूपी के मथुरा में मौत हो गई.
पूरा मामला देर रात का है जहां शहर के कोडियांन मोहल्ले में वकील राघवेंद्र ने युवक को गोली मार दी. मृतक के पिता संदीप दुबे ने बताया कि उनका लड़का परचून की दुकान करता था. और कल रात दुकान बंद कर दवाईयां लेने गया था. लेकिन रास्ते मे कौशलेंद्र वकील का लड़का शैलेन्द्र वकील खड़ा हुआ था और उसने शराब पी रखी थी. तभी शैलेन्द्र ने मृतक सन्नी के पेट मे गोली मार दी. जिसके बाद सन्नी वहीं गिर गया. मोहल्ले वालों से घटना की सूचना लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे.और सन्नी को घायल अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मथुरा रेफर कर दिया. लेकिन आज सुबह इलाज के दौरन उसकी मौत हो गई.
सन्नी की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी और कोतवाली थाना पुलिस पहुँची, और घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया. पुलिस ने आरोपी के घर जाकर भी तहकीकात की है. लेकिन आरोपी घर से फरार है. फिलहाल मृतक के परिजनों ने इसकी एफआईआर कोतवाली थाने में दर्ज करवा दी है.