राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः बेरोजगारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - युवक ने की आत्महत्या

भरतपुर जिले के खेड़ली गड़ासिया गांव में एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक रोजगार नहीं मिलने के कारण शराब का आदी हो गया था. परेशान होकर उसने शनिवार को फांसी लगा ली.

suicide in Bharatpur, भरतपुर न्यूज
बेरोजगारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Mar 7, 2020, 4:46 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना तहसील के गांव खेड़ली गड़ासिया में एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर मृतक के पिता ने मर्ग दर्ज कराई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

बेरोजगारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने करीब 10 साल पूर्व लव मैरिज की थी. रोजगार नहीं मिलने के कारण वह शराब का आदी हो गया था. युवक के परिजन रूपवास क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी और बाबा के साथ खेड़ली गड़ासिया में रहता था. उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा 9 साल का, दूसरा बेटा 6 साल का और तीसरा तीन साल का है.

पढ़ें-आपसी रंजिश को लेकर युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को गांव के जंगल में एक पेड़ पर पप्पू पुत्र पूरन हरिजन फांसी के फंदे से लटका हुआ था. पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलते शव को देखकर सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details