डीग (भरतपुर).जिले के डीग कस्बे में नगर रोड स्थित निजी कोचिंग सेंटर पर कोचिंग में पढ़ाई कर रहे बहज गांव के निवासी एक छात्र को कुछ युवकों ने निशाना बनाते हुए लाठी-डंडों और सरियों से धारदार हथियारों से हमला कर. जिसके चलते छात्र घायल हो गया.
इस घटना के बाद मंगलवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में गांव बहज ट्रैक्टर ट्रॉली से भरकर ग्रामीण थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जिस पर थाना अधिकारी गणपत राम ने ग्रामीणों से समझाइश की तब जाकर मामला शांत हुआ.
वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गांव बहज निवासी राहुल पुत्र अजय पाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार को सुबह 10:30 बजे नगर रोड स्थित निजी कोचिंग सेंटर पर पढ़ने आया था तभी अचानक कोचिंग के अंदर सोनू पुत्र लेखराज निवासी साहपुर, बबलू पुत्र गोपाल, मोनू, टिंकू, बंटी, कपिल सहित दस बारह लोगों ने धारदार हथियार, राठी सरिया आदि से मारपीट की और छात्र की कनपटी पर कट्टा तान कर जान से मारने की धमकी भी दी.