भरतपुर. दिल्ली पुलिस की फायरिंग में भरतपुर के खेड़ी नानू गांव में एक निर्दोष युवक की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस गुरुवार देर रात जुरहरा थाना इलाके में चोरी के मुजरिम को पकड़ने के लिए आई थी, उसी वक्त ये हादसा हुआ. वहीं जानकारी के अनुसार बिना सूचना दिए दिल्ली पुलिस भरतपुर दबिश देने आई थी.
जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकला था. तब रास्ते में दिल्ली पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. जिसमें 20 साल के युवक जिलसान को गोली लग गई और देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव खेड़ली नानू में देर रात दिल्ली पुलिस एक चोरी के मुजरिम को पकड़ने के लिए आई थी. दिल्ली पुलिस ने मुजरिम को गिरफ्तार करने की सूचना जुरहरा थाने को नहीं दी. जैसे ही दिल्ली पुलिस चोरी के आरोपी के घर पहुंची, वैसे ही ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस का घेराव कर लिया. जिस पर दिल्ली पुलिस ने फायरिंग की लेकिन रास्ते से घर का सामान लेने जा रहा युवक जिलसान दिल्ली पुलिस की गोली का शिकार हो गया.
युवक को गोली लगने के बाद दिल्ली पुलिस वहां से भागे