भरतपुर.जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. सूचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और यातायात सुचारू करवाया. थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि शुक्रवार रात करीब सात बजे भवनपुरा मोड़ से पहले हाइवे पर एक ट्रेक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर गांव टहरकी निवासी कुलदीप, पवन और पुष्पेंद्र सिंह शहर से मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे.
भरतपुरः मजदूरी कर गांव लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत - राजस्थान समाचार
भरतपुर में जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए.
भरतपुर में मजदूर की मौत
हादसे में बाइक सवार कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पवन और पुष्पेन्द्र घायल हो गए. दुर्घटना के समय मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और हाईवे पर करीब 5 मिनट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां कुलदीप को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को भगाकर थाने की तरफ ले गया. पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है. मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.