भरतपुर.जिले की सेवर महिला जेल में सोमवार रात को एक महिला बंदी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी मिलने के बाद जेल कर्मचारियों ने तुरंत महिला बंदी को बचा लिया. बताया जा रहा है कि महिला बंदी मानसिक रूप से बीमार है और उसका उपचार चल रहा है.
जेलर वर्षा फौजदार की ओर से महिला बंदी के खिलाफ सेवर थाने में आत्महत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया है कि महिला बंदी ने शॉल को फाड़कर कपड़े की रस्सी बनाई और गले में डालकर बैरक नंबर दो की सलाखों से लटकने का प्रयास कर रही थी तभी जेल प्रहरी की उस पर नजर पड़ गई थी.