राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : सलाखों से झूलकर महिला करने जा रही थी खुदकुशी तभी पहुंच गया जेल प्रहरी - bharatpur district latest news

भरतपुर जिले की सेवर महिला जेल में सोमवार रात को एक महिला बंदी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही है जिसका उपचार भी चल रहा है.

Woman tries to commit suicide, Woman commit suicide
सलाखों से झूलकर महिला करने जा रही थी खुदकुशी

By

Published : Jun 9, 2021, 3:32 AM IST

भरतपुर.जिले की सेवर महिला जेल में सोमवार रात को एक महिला बंदी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी मिलने के बाद जेल कर्मचारियों ने तुरंत महिला बंदी को बचा लिया. बताया जा रहा है कि महिला बंदी मानसिक रूप से बीमार है और उसका उपचार चल रहा है.

जेलर वर्षा फौजदार की ओर से महिला बंदी के खिलाफ सेवर थाने में आत्महत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया है कि महिला बंदी ने शॉल को फाड़कर कपड़े की रस्सी बनाई और गले में डालकर बैरक नंबर दो की सलाखों से लटकने का प्रयास कर रही थी तभी जेल प्रहरी की उस पर नजर पड़ गई थी.

ये भी पढ़ें:बाड़मेर : मनरेगा में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपए की घूस लेते LDC गिरफ्तार, ACB कर रही पूछताछ

जेल कर्मचारियों ने तुरंत पहुंचकर बंदी की जान बचाई और रस्सी बरामद कर ली. जेलर वर्षा फौजदार ने बताया कि महिला बंदी मिंटू जो की 30 साल की है जेवराती कॉलोनी जयपुर की रहने वाली है. बंदी को मार्च 2021 में ही जयपुर जेल से यहां शिफ्ट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details