राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप - lack

राजस्थान के डीग भरतपुर में राजकीय रैफरल चिकित्सालय में एक वृध्द महिला पानी के लिए तड़पती हुए दम तोड़ दिया. जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पं. मोहनस्वरुप मौनी राजकीय रैफरल चिकित्सालय

By

Published : May 13, 2019, 12:05 AM IST

डीग(भरतपुर). सरकारी अस्पतालों के हाल इस तरह है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में वहां मरीजों के पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और मरीजों के परिजन बाजार से पानी लाने को मजबूर है. आज पानी के लिए तड़पती एक वृध्द महिला मरीज ने अपना दम तोड़ दिया. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. मामला डीग कस्बे के सरकारी अस्पताल का है जहां गाव परमदरा निवासी एक 85 वर्षीय महिला को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद भर्ती कराया था.

पानी के लिए तड़पती महिला ने डीग अस्पताल में दम तोड़ा

जहां उसकी मौत हो गयी और मृतका के परिजनों ने हंगामा करते हुए समय पर इलाज नहीं मिलने और पानी नहीं मिलने से मौत होने का आरोप लगाया. उधर चिकित्सक डॉ. मनीषा धाकड़ ने बताया कि महिला को उच्च रक्तचाप था, लकवा था जिसकी इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि परिजनों ने चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. उधर अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के नलों को खोलकर पानी नहीं होने का वाक्यांश दिखाया और आरोप लगाया कि अस्पताल में स्थित नलो में पानी नहीं है और मरीजों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह यहां डीग कुम्हेर से कांग्रेस विधायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details