कामां (भरतपुर) . कामां थाना इलाके में मंगलवार रात एक 26 साल की महिला से दुष्कर्म किया गया (raped on Knife point in Kaman). आरोप है कि बच्चे के साथ सो रही महिला के साथ गांव के ही शख्स ने देर रात दुष्कर्म किया. मौका पा महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे. भीड़ जुटती देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने कामां थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति ड्राइवर है इसलिए वो अक्सर बाहर रहता है. मंगलवार रात भी वो घर से बाहर गया हुआ था. घर में वो अपने बच्चे के साथ सो रही थी तभी गांव का ही रहने वाला बदमाश उसके घर में घुस गया. महिला को चाकू दिखा जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित के मुताबिक वो डर गई और अपने साथ ज्यादती होने दी.