राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोषाहार मामले में पूछताछ के दौरान महिला पर्यवेक्षक को आया हार्ट अटैक - CDPO Nagesh Gupta

भरतपुर के डीग में पोषाहार में धांधलेबाजी का मामला सामने आया है. बता दें कि भरतपुर से आए नागेश गुप्ता ने महिला पर्यवेक्षक गीता देवी शर्मा से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही गीता देवी शर्मा को दिल का दौरा आ गया.

सीडीपीओ नागेश गुप्ता,डीग की खबर, bharatpur news, Geeta Devi Female Superviso

By

Published : Sep 13, 2019, 10:13 AM IST

डीग (भरतपुर).डीग में पोषाहार में धांधलेबाजी को लेकर भरतपुर से आए सीडीपीओ नागेश गुप्ता की ओर से महिला पर्यवेक्षक गीता देवी शर्मा से कड़ी पूछताछ की जा रही थी. बता दें कि पूछताछ के दौरान गीता शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे वह वहीं कुर्सी से नीचे गिर गई. सीडीपीओ की टीम गीता देवी को मौके पर ही पड़ा छोड़ गए और वहां से भाग निकले.

महिला पर्यवेक्षक को आया दिल का दौरा

सूचना आस-पास के लोगों को मिली जिसके बाद कुछ लोगों ने गीता देवी महिला पर्यवेक्षक को डीग सीएससी में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों के अनुसार लाख कोशिशों के बाद भी गीता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें- भरतपुर में टैंकर ने मारी स्कूटी को टक्कर, पत्नी की मौत...पति घायल

वहीं गीता देवी के परिवार वालों का कहना है सीडीपीओ नागेश गुप्ता जिन दिनों गीता देवी ड्यूटी पर नहीं आई थी. उन दिनों के कागजों पर साइन करा रहे थे. गीता देवी महिला पर्यवेक्षक ने कागजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो वह कड़े से पूछताछ करने लगे और टॉर्चर कर रहे थे. तभी अचानक गीता देवी बेहोश हो गई और कुर्सी से नीचे गिर पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details