राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर महिला ने युवक को रोककर 12 हजार रुपए लूटा - भरतपुर में लूट

भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर गुजर रहे बाइक सवार से एक महिला ने 12 हजार रुपए लूट लिए. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के बाद महिला ने पैसे सड़क पर फेंक दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को रुपए वापस दिलाए.

Loot in Bharatpur, भरतपुर न्यूज

By

Published : Nov 3, 2019, 7:01 PM IST

भरतपुर.जिले के सेवर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर एक महिला ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार से 12 हजार रुपए लूट लिए. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद दबाव में आकर महिला ने बाइक सवार के पैसे सड़क पर फेंक दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूटे गए पैसे बाइक सवार को वापस दिलाए.

महिला ने बाइक सवार कर की लूट

जानकारी के अनुसार धौलपुर जिला निवासी एक बाइक सवार हाइवे से गुजर रहा था. तभी वहां खड़ी एक महिला ने उसे रोक लिया. महिला बाइक सवार की जेब से 12 हजार रुपए लूटकर भागने लगी. इस बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखकर महिला गाली-गलौज करने लगी, जिसके बाद वहां हंगामा हो गया.

पढ़ें-जयपुर में फर्जी पत्रकारों की गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत 7 गिरफ्तार

पीड़ित बाइक सवार ने बताया कि वह धौलपुर से बेटी के लिए एसी लेने भरतपुर आया था. लेकिन रास्ते में कुछ महिलाओं ने रोका तभी महिलाओं ने उसे बाहरी व्यक्ति समझ कर लूट लिया. जब भीड़ इकट्ठी हुई तब सड़क पर पैसे फेंककर भाग गई. बता दें कि भरतपुर का ये क्षेत्र रेड एरिया घोषित है, जहां ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस की गश्त होती रहती है, लेकिन उसके बावजूद महिलाएं लूट-पाट करने से नहीं चूकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details