राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत...मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.

woman died in bharatpur,  Kama Bharatpur incident
भरतपुर में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत

By

Published : Nov 8, 2021, 8:37 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव नगला मुकारिब (दोलाबास) में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत हो गई. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष को सुपुर्द कर दिया.

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव नगला मुबारक दौलावस में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना मिली थी. मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया. सूचना पर कामां थाने के एएसआई शेर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें.नीमराणा: गायों की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने हाईवे किया जाम...फिर जो हुआ... यहां पढ़ें

चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके पक्ष के लोगों को सौंप दिया. मृतक विवाहिता शबनम की करीब तीन वर्ष पहले शादी हुई थी. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए लगातार मारपीट करते थे. मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि दहेज की पूर्ति नहीं होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details