राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर महिला ने थाने में की युवक की पिटाई - bharatpur news

डीग में एक युवक ने एक भाजपा नेत्री के सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिससे गुस्साई महिला ने युवक की थाने में ही चप्पलों से पिटाई कर डाली. पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया है.

bharatpur news, comments on social media, डीग न्यूज, आपत्तिजनक टिप्पणी

By

Published : Nov 25, 2019, 7:45 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक महिला ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर डाली. यह घटना पुलिस चौकी के अंदर घटित हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया.

महिला ने थाने में की युवक की पिटाई

बता दें कि मामला डीग का है. जहां भाजपा नेत्री मोनिका जैन के सोशल मीडिया पर वहां के ही एक निवासी युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. जिसे लेकर भाजपा नेत्री काफी नाराज हुई और उन्होंने युवक की काफी तलाश की. फिर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने युवक को चौकी के अंदर पूछताछ के लिए बुलाया. जिसके बाद महिला भी थाने पहुंच गयी. उसने वहीं युवक की पिटाई शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने युवक को बचाया.

यह भी पढ़ें. भरतपुर के डीग से 103 तीर्थ यात्री हुए पशुपतिनाथ के लिए रवाना

मौनिका जैन का कहना है कि आरोपी युवक ने उसके पेज पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिससे वह काफी गुस्से में थीं. जिसके चलते ही युवक की पिटाई की. अब पुलिस दोनों पक्षों को सुनकर जांच में जुट गयी है. अभी तक महिला ने किसी भी प्रकार का कोई मामला थाने में दर्ज नहीं कराया है. टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव ने फिलहाल दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details