भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र की एक महिला से शादी का झांसा देकर 4 साल तक देह शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जुरहरा थाने पर तैनात आरोपी पुलिसकर्मी ने पीड़िता के साथ मंदिर में सात फेरे भी लिए, लेकिन अब पीड़िता को साथ रखने और रीति रिवाज से शादी करने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
बयाना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़िता ने लिखा है कि वैर क्षेत्र के खोहरी गांव निवासी आरोपी पुलिसकर्मी मनीष कुमार जाटव से पीड़िता की एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी. आरोपी पीड़िता से शादी का झांसा देकर देह शोषण करता रहा, लेकिन शादी नहीं की. पीड़िता ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ बयाना थाना में 9 सितंबर 2022 को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
आरोपी पुलिसकर्मी ने मुकदमे से बचाने के लिए पीड़िता से 26 सितंबर 2022 को एक मंदिर में विवाह कर लिया और विवाह संविदा भी लिखवा लिया. साथ ही कहा कि फरवरी 2023 को हिंदू रितिरिवाज से शादी कर लूंगा. उसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने रिश्तेदार के यहां ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता को उसके पिता के यहां छोड़ दिया. पीड़िता ने आरोपी से फोन कर शादी करने को कहा तो आरोपी ने शादी में 30 लाख रुपए खर्च करने के लिए बोला. इस सदमे में पीड़िता के पिता की 2 फरवरी 2023 को हृदयाघात से मौत हो गई.
पढ़ें :फेसबुक फ्रेंड ने युवती को जूस में पिलाई नशीली दवा, हरियाणा ले जाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का आरोप
इसके बाद 15 मार्च को जब आरोपी पुलिसकर्मी मनीष कुमार को कॉल कर शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही बोला कि उसने मुकदमे से बचाने के लिए विवाह स्टाम्प लिखवाया था. अब किसी अन्य लड़की से ही विवाह करूंगा. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी राजस्थान पुलिस की धमकी भी देता है. बयाना थाना के एसआई रामदीन शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.