राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों का अवकाश 2 दिन बढ़ाया, मौसम विभाग का येलो एलर्ट - मौसम विभाग का येलो एलर्ट

भरतपुर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने शीतकालीन अवकाश को 2 दिन बढ़ा दिया (winter vacation extended for 2 days in Bharatpur) है. अब शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी तक होंगे. यानी कि ​विद्यार्थियों के लिए 9 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. इसी के साथ मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

winter vacation extended for 2 days in Bharatpur due to cold days
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों का अवकाश 2 दिन बढ़ाया, मौसम विभाग का येलो एलर्ट

By

Published : Jan 4, 2023, 9:46 PM IST

भरतपुर. जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश 2 दिन और बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दिया है. अब विद्यार्थी 9 जनवरी को स्कूल जाएंगे. हालांकि शिक्षकों को 6 जनवरी को ही स्कूल पहुंचना होगा.

वहीं मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया (yellow alert by IMD for Bharatpur region) है. 6 जनवरी तक संभाग में कड़ाके की सर्दी और पाला पड़ने का पूर्वानुमान है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को आदेश जारी कर विद्यार्थियों के शीतकालीन अवकाश को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया. पहले शीतकालीन अवकाश की अवधि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक थी.

पढ़ें:निजी स्कूल कर रहे शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना, अभिभावकों ने की ये मांग...

फसलों में सिंचाई करने की सलाह: कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर अगले सप्ताह तक जारी रह सकती है. ऐसी स्थिति लगातार बनी रहने के कारण फसलों में पाला पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि किसान पाले से बचाव के लिए फसलों की सिचाई करें, जिससे भूमि एवं पौधों का तापमान 2° सेंटीग्रेड तक बढ़ जाता है.

पढ़ें:Rajasthan Winter Alert: कई जगहों पर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

फसलों के बचाव के लिए ये उपाय:रात 10 बजे के बाद खेत के उत्तर एवं पश्चिम दिशा की मेढ़ो पर धुंआ करें. साथ ही सल्फर डस्ट 08 से 10 किग्रा प्रति हैक्टेयर की दर से खेत में छिड़काव करें एवं थायोयूरिया 15 ग्राम प्रति टंकी (15 लीटर पानी) अथवा 150 ग्राम 150 लीटर पानी के साथ प्रति हैक्टेयर की दर से खड़ी फसल पर छिड़काव भी करें. म्यूरेट ऑफ पोटाश 150 ग्राम प्रति टंकी (15 लीटर पानी) या 1.5 किग्रा प्रति एकड़ की दर से 150 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें.

पढ़ें:Rajasthan Winter Alert: कड़ाके की सर्दी रहेगी जारी, जोबनेर में -4 डिग्री तापमान...इन जिलों मे अलर्ट

फसलों पर गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत (1 मिलीलीटर प्रति लीटर) के दर से छिड़काव करें. पाले से बचाव के लिए ग्लूकोज का उपयोग अत्यन्त प्रभावी उपाय है. खड़ी फसल पर 25 ग्राम ग्लूकोज प्रति टंकी (15 लीटर पानी) की दर से छिड़काव करें. यदि फसल पाले की चपेट में आ गयी हो, तो तुरन्त 25 से 30 ग्राम ग्लूकोज प्रति टंकी (15 लीटर पानी) की दर से प्रभावित फसल पर छिड़काव कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details