राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग को कैसे मिली जीत, क्यों पिछड़ी भाजपा और बसपा? - रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग

भरतपुर विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग को एक बार फिर विजयश्री मिली. उनकी जीत में क्या समीकरण बने और किस वजह से भाजपा और बसपा ​पीछे रह गईं? जानिए इस रिपोर्ट में...

RLD candidate Dr Subhash Garg
रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 4:23 PM IST

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो चुके हैं. जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है. जबकि एक सीट पर भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी जीती है. सिर्फ एक सीट ऐसी है, जिस पर कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष गर्ग को जीत मिली है. डॉ सुभाष गर्ग को भरतपुर विधानसभा सीट से यह लगातार दूसरी बार जीत मिली है. पूरे जिले में भाजपा का माहौल होने के बावजूद डॉ सुभाष गर्ग को जीत दिलाने में दलित और छोटी जातियों के मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जबकि बसपा प्रत्याशी परंपरागत दलित वोट उठाने में नाकाम रहा, जिसका सीधा फायदा डॉ सुभाष गर्ग को मिला.

एक नजर में भरतपुर विधानसभा:भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 77 हजार 891 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 86 हजार 213 ने मतदान किया. यहां पर 1 लाख 46 हजार 80 पुरुष मतदाताओं में से 99 हजार 486 ने व 1 लाख 31 हजार 800 महिला मतदाताओं में से 86 हजार 724 महिलाओं ने मतदान किया. यानी कुल 67.01% मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 68.10% पुरूष व 65.80% महिला शामिल थी. विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 65.59% व ग्रामीण क्षेत्र के 69.53% मतदाताओं ने मतदान किया.

पढ़ें:भरतपुर संभाग में 6 मंत्री और 2 राज्य मंत्री भी कायम नहीं रख पाए कांग्रेस का वर्चस्व, भाजपा को 19 में से मिलीं 9 सीटें

दलित और छोटी जातियों का गठजोड़: असल में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग और भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल के बीच कांटे का मुकाबला रहा. रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग ने स्वर्ण मतदाताओं के साथ ही दलित और छोटी जातियों की मतदाताओं पर विशेष नजर रखी. विधानसभा के 2 लाख, 77 हजार, 891 मतदाताओं में से दलित मतदाता करीब 70 से 75 हजार हैं. जिनमें जाटव मतदाता करीब 50 हजार हैं. डॉ सुभाष गर्ग को सवर्ण जातियों में जाट और वैश्य मतदाताओं का अच्छा समर्थन था. साथ ही दलित मतदाताओं को साध लिया गया. इस बाद बसपा के परंपरागत मतदाता भी डॉ सुभाष गर्ग की तरफ मुड़ गए. यही वजह रही कि भरतपुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार डॉ सुभाष गर्ग विजयी रहे.

पढ़ें:मंत्री सुभाष गर्ग बोले सरकार रिपीट न हो इसकी सुपारी किसने ली, क्या आलाकमान नहीं जानता? चेतन डूडी बोले गजेंद्र सिंह से दोस्ती निभा रहे हैं पायलट

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र :

  1. रालोद डॉ सुभाष गर्ग को 81878 मत
  2. भाजपा के विजय बंसल को 76491 मत
  3. बसपा के गिरीश चौधरी को 25231 मत मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details