राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: विधवा महिला ने जेठ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप - विधवा महिला से छेड़छाड़

भरतपुर के कामां में एक विधवा महिला ने अपने जेठ के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने बताया कि उसका जेठ शराब के नशे में उसके और उसकी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता है और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करता है.

rajasthan news,  molestation in bharatpur
विधवा महिला ने जेठ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Oct 21, 2020, 3:58 PM IST

कामां (भरतपुर).एक विधवा महिला ने अपने जेठ पर मारपीट और छेड़छाड़ करने का केस दर्ज करवाया है. महिला ने अपनी सास के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका जेठ शराब पीकर उसके और उसके बच्चों के साथ छेड़छाड़ करता है और उनको मारता भी है. पीड़ित महिला के चार बच्चे हैं और पति की एक्सीडेंट में 1 साल पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:राजस्थान में नहीं थम रही हैवानियत, चूरू में एक विवाहिता ने दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला

क्या है पूरा मामला

बुधवार को कामां थाने में एक विधवा महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका जेठ शराब पीकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करता है और छेड़छाड़ भी करता है. जेठ उसके बच्चों को भी परेशान करता है. महिला ने बताया कि एक बार तो उसने छोटी बच्ची के साथ अश्लील हरकत की और जब उसने इसका विरोध किया तो जेठ उनके साथ मारपीट करने लग गया.

महिला की सास ने बताया कि उसका बड़ा बेटा उसकी पोती के साथ अश्लील हरकत करता है और एक बार तो उसका गला दबाकर मारने की भी कोशिश की थी. सास ने बताया कि आए दिन शराब पीकर उसका बेटा उसकी विधवा बहू को परेशान करता है और जब वो बचाने के लिए आई तो उसको भी घर से निकाल दिया. अब सास को भी अपने मायके में रहना पड़ रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि वो मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पेट पाल रही है. लेकिन आरोपी ने उनका जीना दूभर कर दिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details