कामां (भरतपुर).जिले में कामां के बिलौद में दो दिन पहले आगरा की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बिलौद ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव कर्फ्यू ग्रस्त घोषित किया गया हैं. इन गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही कच्चे रास्तों को भी खोद दिया गया है ताकि कोई गांव से बाहर ना जा सके और ना ही आ सके.
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस के जवान तैनात हैं और सीमाओं पर रहकर निगरानी कर रहे हैं. रास्ते में कंटीली झाड़ियां भी डाल दी गई है और गांव-गांव जाकर पुलिस मुनादी कर कर्फ्यू की पालन करने का आग्रह कर रही है. कर्फ्यू ग्रस्त एरिया से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और घर में ही रहकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की अपील की जा रही हैं.
पढ़ें:Red Zone में अजमेर, जनाना अस्पताल में प्रसूता मिली Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 162
पुलिस गांव-गांव जाकर हालातों का जायजा ले रही है और लोगों के साथ समझाइश करने में लगी हुई है. साथ ही पूरे गांव में चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ है, सड़कों पर सिर्फ पुलिसकर्मी ही नजर आ रहे हैं. वहीं विधायक जाहिदा खान भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में बनी हुई हैं और पल-पल की अधिकारियों से अपडेट ले रही हैं.