राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैर थानाधिकारी ने मांगा भाजपा से टिकट, छपवा दिए पैंफलेट, एसपी ने किया लाइन हाजिर - बसेड़ी विधानसभा से भाजपा का टिकट

भरतपुर जिले के वैर थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा से भाजपा का टिकट मांग लिया. एसपी ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया है.

Weir SHO demanded BJP ticket
वैर थानाधिकारी ने मांगा भाजपा से टिकट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 4:57 PM IST

भरतपुर. जिले के वैर थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने सर्विस में रहते हुए धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से भाजपा से टिकट मांग लिया. इतना ही नहीं एसएचओ ने टिकट मिलने से पहले ही पुलिस की वर्दी में अपने फोटो के साथ भाजपा बैनर पर पैंफलेट भी छपवा दिए.

जैसे ही पूरा मामला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि वैर थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर किया गया है. एसएचओ को अनुशासनहीनता के चलते लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ें:ज्वाइन करते ही SP ने वकील के साथ मारपीट करने वाले थानाधिकारी को किया निलंबित, वकीलों ने खत्म की हड़ताल

पैंफलेट में खुद का गुणगान: असल में वैर थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने भाजपा के लोगो और बैनर पर खुद के पुलिस कार्यकाल का गुणगान किया है. साथ ही खुद को समाज से भी बताते हुए पूरे परिवार के बारे में भी जानकारी प्रकाशित करवाई गई है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के धरने के बाद थानाधिकारी लाइन हाजिर...जानें क्या था मामला?

बसेड़ी से चुनाव की तैयारी: उप निरीक्षक प्रेम सिंह भास्कर धौलपुर जिले के बसेड़ी से एमएलए का चुनाव लड़ने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में प्रेम सिंह भास्कर ने भाजपा के नेताओं से भी मुलाकात की और टिकट की मांग की. इसके बाद भाजपा के लोगो वाले पैंफलेट प्रकाशित करवा दिए. जबकि अभी तक उप निरीक्षक प्रेम सिंह भास्कर राजस्थान पुलिस में वैर थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details