राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जीतने के बाद भाजपा नेता बहादुर सिंह कोली का हमला, बोले- कांग्रेस नेता ठेकेदार था आज अरबपति बन गया, जांच कराएंगे - Weir Rajasthan Vidhan Sabha Chunav

Weir, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव में भरतपुर के वैर सीट से जीतने के बाद भाजपा नेता बहादुर सिंह कोली ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ठेकेदार था, आज अरबपति बन गया. सीबीआई और ईडी जांच कराएंगे.

Weir Rajasthan Vidhan Sabha Chunav
बहादुर सिंह कोली

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 8:19 AM IST

बहादुर सिंह कोली ने क्या कहा, सुनिए...

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना और विजेताओं की घोषणा रविवार को हो गई है. भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर भाजपा को मिली जबरदस्त जीत के बाद भाजपा नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. वैर से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा नेता बहादुर सिंह कोली ने वैर के पूर्व एमएलए और कांग्रेस सरकार के मंत्री भजनलाल जाटव पर हमला बोलते हुए कहा कि एक सामान्य सा ठेकेदार 9 साल में अरबपति बन गया. बहुत पैसा कमाया है. भाजपा की सरकार बनते ही कांग्रेस नेता की सीबीआई और ईडी से जांच कराएंगे. वहीं, डीग-कुम्हेर से जीते बीजेपी नेता डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि नवीन जिले डीग के सीमांकन का पुनर्मूल्यांकन कराया जाएगा.

वैर के विजयी भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये पीटना, पटखनी देना और हराना ये गांव वाली देशी भाषा है. अब पीडब्ल्यूडी मंत्री को पीटा है, उसको पटकनी दी है, उसको हराया है. क्षेत्र में कांग्रेस राज में हुए विकास कार्यों को लेकर बहादुर सिंह ने पूर्व विधायक भजनलाल जाटव का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस ने जो विकास और डेवलपमेंट किया, अपने परिवार का किया, खुद का किया. सड़क के नाम पर आगे-आगे काला तेल लगाते गए और पीछे से उखड़ता गया. बहादुर सिंह कोली ने कहा कि जो बबूल का पेड़ उग आया था, जनता ने उसे उखाड़ फेंका है. हमने आम का पेड़ लगा दिया है.

पढ़ें :Bharatpur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: भरतपुर में कांग्रेस के तीन मंत्रियों की हार, 7 में से 5 सीटों पर जीती बीजेपी

उन्होंने भजनलाल जाटव को लेकर कहा कि वर्ष 2014 में जब ये चुनाव लड़ा था, तब छोटा सा ठेकेदार था. आज अरबपति बन गया है. इतना पैसा कहां से आया, कोई मजदूरी करके या कोई किसान कभी भी कोई अरबपति नहीं बना. एक साधारण व्यक्ति अरबपति बन चुका है. खूब पैसा कमाया है. इसकी सीबीआई, ईडी से जांच कराई जाएगी. मैं जनता की पूजा करता हूं, जनता ही मेरी देवता है.

डीग के सीमांकन का पुनः मूल्यांकन : डीग-कुम्हेर से जीते भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह ने जीत पर क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि बीते 10 साल में क्षेत्र विकास के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ रहा. क्षेत्र के युवाओं किसान और आम जनता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी. नवनिर्मित डीग जिले में शामिल होने को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को लेकर डॉक्टर शैलेश ने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान भी जनता से वादा किया था और अब सरकार बनने के बाद मेरा प्रयास रहेगा कि डीग जिले के सीमांकन का पुनः मूल्यांकन कराया जाए.

Last Updated : Dec 4, 2023, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details