भरतपुर. कामां में राज्य सरकार की ओर से सरसों की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित संस्था राजफेड की ओर से खराब मौसम का हवाला देते हुए सरसों की फसल की खरीद नहीं की जा रही. जिससे किसान परेशान है राजफेड संस्था के अधिकारियों की मनमानी से परेशान किसानों ने एसडीएम रामकिशोर मीणा को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की जिस पर एसडीएम ने मंडी सचिव को तुरंत प्रभाव से सरसों की खरीद शुरू करवाने के निर्देश दिए. एसडीएम रामकिशोर मीणा ने बताया कि कुछ किसानों ने ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि राजफेड संस्था की ओर से खराब मौसम का हवाला देते हुए सरसों की खरीद तुलाई नहीं की जा रही है.
समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही सरसों की तुलाई, किसानों ने की एसडीएम से शिकायत - weeds
सरसों की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित संस्था राजफेड की ओर से खराब मौसम का हवाला देते हुए सरसों की फसल की खरीद नहीं की जा रही.
![समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही सरसों की तुलाई, किसानों ने की एसडीएम से शिकायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3184199-thumbnail-3x2-dsa.jpg)
एसडीएम से शिकायत करते किसान
समर्थन मूल्य पर सरसों की तुलाई नहीं होने से किसानों ने एसडीएम से शिकायत की
जिसके चलते किसानों की फसल को खुले आसमान के नीचे खराब मौसम कारण नष्ट होने का अंदेशा बना हुआ है कई बार राजफेड के अधिकारियों कर्मचारियों से तुलाई शुरू करने के लिए कहा गया है लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला ना ही सरसों की खरीद की तुलाई की जा रही है किसानों की शिकायत मिलने पर कृषि उपज मंडी सचिव सुभाष महावर को निर्देश देकर तुरंत प्रभाव से किसानों की खुले में पड़ी सरसों की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं.