राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानुखान बुधवाली पहुंचे बयाना, वक्फ संपत्तियों का किया निरीक्षण - Waqf Board President Dr. Khanukhan Budhwali in bayana bharatpur

राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानुखान बुधवाली गुरुवार शाम को भरतपुर के बयाना पहुंचे. यहां उनका कांग्रेसी नेताओं और मुस्लिम समाजबंधुओं व अन्य लोगों की ओर से स्वागत-सम्मान किया गया. वहीं डॉ. बुधवाली ने यहां वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा भी लिया.

Waqf Board President Dr. Khanukhan Budhwali reached bayana, inspected Waqf properties, Waqf Board President Dr. Khanukhan Budhwali in bayana, Waqf Board President Dr. Khanukhan Budhwali in bayana bharatpur, बयाना में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानुखान बुधवाली
बयाना पहुंचे राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानुखान बुधवाली

By

Published : Jan 16, 2020, 10:21 PM IST

बयाना (भरतपुर). राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानुखान बुधवाली ने गुरूवार शाम को बयाना पहुंचकर यहां के शाही मुस्लिम मीराना कब्रिस्तान सहित वक्फ की अन्य जायदादों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय वक्फ कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डॉ. बुधवाली भरतपुर से बयाना पहुंचे थे. जहां उनका मदरसे में मुस्लिम समुदाय, कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य लोगों ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया. इस दौरान उन्हें फलों से भी तोला गया.

बयाना पहुंचे राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानुखान बुधवाली

इस अवसर पर डॉ. बुधवाली ने कहा कि तालीम से ही तरक्की संभव है. इसलिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा व तकनीकी और रोजगार परख शिक्षा दिलाने पर ध्यान दें. ताकि उनके परिवार के साथ-साथ समाज का भी विकास हो सके. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि यहां सभी लोग गंगा-जमुनी तहजीब के साथ आपसी भाईचारे को बनाए हुए है. एक-दूसरे का दिल से सम्मान करते हैं. इस दौरान यहां के लोगों की ओर से उनके समक्ष की गई शिकायतों को लेकर उन्होंने साफ कहा कि पद का दुरूपयोग व वक्फ की सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द कर उनका बंटवारा करने या अतिक्रमण करने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो.

यह भी पढ़ें : भरतपुरः RBM जिला अस्पताल का जल्द होगा कायाकल्प, 1 फरवरी से नए भवन में होगा शिफ्ट

उन्होंने मीराना कब्रिस्तान के निरीक्षण के दौरान वहां के ऐतिहासिक स्मारकों की दुर्दशा व वहां हो रहे अतिक्रमणों और कुछ दिनों पूर्व इस कब्रिस्तान की चारदिवारी के एक हिस्से की तोड़फोड़ कर वहां किए गए अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी जताई. स्थानीय वक्फ कमेटी के सदर व अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details