कामां (भरतपुर).भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के लिए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत साइबर अपराध यूनिट, एसओजी, क्यूआरटी सहित थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दबिश देकर 11 वर्ष से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को लिखा पत्र, जानिए वजह...
कामां थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया हुआ है. जो लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. जिसके अंतर्गत साइबर अपराध यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली की कामां थाने का वांछित अपराधी जो इनामी बदमाश है और 11 वर्ष से वांछित चल रहा है. जिसके बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव गांवड़ी में दबिश देकर इनामी बदमाश इमरान को दबोच लिया. आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.
क्या था मामला
आरोपी बदमाश 2009 में एक जनवरी को मोहम्मद अब्दुल्ला बुरान पुत्र मोहम्मद बुरान निवासी हनुमा कुंडा थाना जिला बंरगल आंध्र प्रदेश को फोन कर सोने की नकली ईंट बेच दी थी. आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से 6 लाख 70 हजार रुपए भी ले लिए थे. जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का पता चला तो उसने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी 11 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.