राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान जारी, सुरक्षा के माकूल इंतजाम - पंचायत चुनाव भरतपुर न्यूज

कामां पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली 17 ग्राम पंचायतों पर सुबह 8 बजे ही मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करा दी गई थी. चुनाव में 17 ग्राम पंचायतों में 192 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिन के भाग्य का फैसला मतदाताओं की ओर से किया जाएगा.

Panchayat Election Bharatpur News
कामां की 17 ग्राम पंचायतों पर हो रहा मतदान

By

Published : Mar 15, 2020, 12:23 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है. मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष और युवा कतार में खड़े हैं.

उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कामां पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली 17 ग्राम पंचायतों पर सुबह 8 बजे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. वहीं 17 ग्राम पंचायतों पर 192 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिन के भाग्य का फैसला मतदाताओं की ओर से किया जाएगा.

कामां की 17 ग्राम पंचायतों पर हो रहा मतदान

वहीं सुरक्षा की बात की जाए तो सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं. भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी पल-पल की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थाना अधिकारी धर्मेश दायमा भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों पर लगातार फ्लैग मार्च करते हुए गश्त कर रहे हैं. वहीं पहली बार मतदान करने आने वाले युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

युवाओं का कहना है कि वह विकास को लेकर अपने मत का उपयोग करेंगे. जिससे ग्राम पंचायत का विकास हो सके. वहीं आमजन की मूलभूत समस्याओं का समय पर समाधान हो बिजली, पानी जैसी आमजन की मूलभूत समस्याओं का जो सरपंच प्रत्याशी प्राथमिकता से समाधान करेगा, उसे युवा अपना मत देकर विजयी बनाएंगे.

पढ़ें- चूरू: रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान

युवाओं ने कहा कि पहली बार अपने मत का जो प्रयोग किया गया है, वह विकास को ध्यान में रखते हुए किया है. वहीं कामां विधायक जाहिदा खान के पति पूर्व पंचायत समिति कामां के प्रधान जलीश खान ने अपने मत का प्रयोग करने के बाद कहा कि इस बार मतदाताओं विकास को लेकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं और सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता कतार लगाकर खड़े हैं. मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details