कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है. मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष और युवा कतार में खड़े हैं.
उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कामां पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली 17 ग्राम पंचायतों पर सुबह 8 बजे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. वहीं 17 ग्राम पंचायतों पर 192 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिन के भाग्य का फैसला मतदाताओं की ओर से किया जाएगा.
वहीं सुरक्षा की बात की जाए तो सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं. भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी पल-पल की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थाना अधिकारी धर्मेश दायमा भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों पर लगातार फ्लैग मार्च करते हुए गश्त कर रहे हैं. वहीं पहली बार मतदान करने आने वाले युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.