भरतपुर.करौली दंगे को लेकर भाजपा की ओर से निकाली गई न्याय यात्रा के विवाद के बाद गुरुवार को भरतपुर में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने करौली की न्याय यात्रा से पहले पांच सितारा होटल में रुक कर रात 3 बजे तक पार्टी की. धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा की तीन गाड़ियों को अनुमति दी गई थी, लेकिन वहां 300 लोग पहुंच गए. मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए (Vishvendra alleged Narendra Modi ) कहा कि यदि गरीबों को मरहम ही लगाना था तो राजनीतिक रोटियां सेंकने के बजाय प्रधानमंत्री रैली फंड में से सहायता भेज देते.
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार को (Vishvendra Singh targeted BJP leaders in Bharatpur) धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा नेताओं की तीन गाड़ियों को अनुमति दिला दी गई थी लेकिन 300 लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने धक्का-मुक्की भी की, जो सरासर गलत था. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कहने को तो भाजपा नेता करौली दंगा पीड़ित गरीबों से मिलने जा रहे थे, लेकिन हकीकत में उन्होंने उससे पहले रात को पांच सितारा होटल में रुककर रात 3 बजे तक पार्टी की, जो बहुत ही शर्म की बात है.