राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: फायरिंग और पथराव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

भरतपुर के कामां क्षेत्र में दो पक्षों के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग होता नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

bharatpur news, भरतपुर की खबर
फायरिंग और पथराव का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

By

Published : Apr 17, 2020, 3:02 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पक्षों के आपसी मारपीट, पथराव और फायरिंग की जा रही है. वहीं, इस वीडियो में पुलिस के सायरन बजने की भी आवाज सुनाई दे रही है. बताया जा रहा है कि ये दोनों पक्ष आपसी रंजिश को लेकर विवाद कर रहे है.

फायरिंग और पथराव का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग और पथराव का वायरल वीडियो कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा का है, जहां आपसी रंजिश को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा के साथ-साथ फायरिंग भी की गई, जिसका विवाद के दौरान गांव के ही किसी युवक ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- भरतपुरः युवक की हत्या करने वाला चचेरा भाई गिरफ्तार

वहीं, पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उपद्रवियों को पुलिस की ओर से जमकर खदेड़ा गया है. साथ ही गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. वहीं, वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह है मामला :-

दरअसल, बुधवार की रात को आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद गुरुवार की दोपहर में दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए, जिनमें जमकर फायरिंग और पथराव किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details