भरतपुर.राज्यमंत्री सुभाष गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है (State Minister Subhash Garg in Bharatpur) जहां वे समस्या लेकर पहुंचे फरियादी को नसीहत देते हुए दिख रहे हैं. राज्यमंत्री गर्ग के पास एक फरियादी सड़क निर्माण की समस्या लेकर पहुंचा था. जिस पर उन्होंने कहा कि 'ये ठेकेदार बड़े बेशर्म होते हैं. दो माह पहले सड़क तैयार हो जाती, लेकिन देख रहे हो. भगवान करे तू एमएलए या मंत्री बने, फिर पता चलेगा क्या होता है.'
आगे वीडियो में राज्यमंत्री के पास एक बेरोजगार फरियादी पंचायती राज विभाग में भर्तियों की मांग को लेकर पहुंचा. फरियादी ने राज्यमंत्री को बताया कि लंबे समय से पंचायती राज विभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद भी भर्तियां नहीं निकल रही हैं. लेकिन राज्यमंत्री गर्ग ने उसकी बात पर गौर नहीं किया. फरियादी ने फिर कहा कि युवा गुजरात में आंदोलन कर रहे हैं. इस पर राज्यमंत्री गर्ग ने तल्ख लहजे में कहा कि 'गुजरात में क्यों नरेंद्र मोदी के यहां आंदोलन करो, ज्यादा फर्क पड़ेगा. गुजरात में क्या लड्डू मिल जाएंगे.'