राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाला पहलवान पर फायरिंग करने वाली पथैना गैंग ने पार्षद से भी मांगी थी 5 लाख की रंगदारी, फिर से 3 दिन की पुलिस रिमांड

जेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर फायरिंग करवाने और मारपीट करने के आरोपी गैंगस्टर विनोद पथैना और उसके तीन साथियों ने अब भाजपा पार्षद से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 9:59 AM IST

भरतपुर. शहर के काली बगीची इलाके में 23 फरवरी को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर फायरिंग करवाने और मारपीट करने के आरोपी गैंगस्टर विनोद पथैना और उसके तीन साथियों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. सूचना के मुताबिक विनोद पथैना और उसके साथियों ने भरतपुर के एक ई-स्कूटर डीलर व भाजपा पार्षद से हथियार के दम पर 5 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में चारों बदमाशों को केंद्रीय कारागार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों बदमाशों को फिर से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

फार्म हाउस पर मांगी थी रंगदारी :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश विनोद पथैना, चंदू देशवाल, शूटर प्रेमवीर और भीमा ने ई-स्कूटर डीलर व भाजपा पार्षद विष्णु मित्तल को जटोली घना स्थित फार्म हाउस पर बुलाया था. यहां चारों बदमाशों ने भाजपा पार्षद पर हथियार तान दिया और 5 लाख की रंगदारी मांगी थी. काफी समय तक बदमाशों के डर की वजह से पीड़ित ने मामला दर्ज नहीं कराया.

पढ़ें :जीतराम की वीरांगना की मांग कॉलेज का नाम शहीद के नाम पर हो, देवर को दी जाए नौकरी

अब पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज कराने पर गैंगस्टर विनोद पथैना और तीनों अन्य आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. इसके बाद चारों आरोपियों को लिंक कोर्ट पीसीपीएनडीटी में पेश किया गया. यहां से चारों आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अब पुलिस आरोपियों से रंगदारी मांगने और उनके ठिकानों का पता लगाएगी.

गौरतलब है कि 23 फरवरी को शहर के काली बगीची क्षेत्र में गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर गैंगस्टर विनोद पथैना, चंदू देशवाल, शूटर प्रेमवीर और भीमा ने फायरिंग कराया थी. उसके साथ ही लाठी-डंडों से उस पर हमला करके उस घायल भी कर दिया था. उस घटना में लाला पहलवान को हाथ पैर में 5 गोलियां लगी थीं. उस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गुड़गांव से पकड़कर भरतपुर लायी थी. रास्ते में आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया था. जिसमें दोनों तरफ से हुई फायरिंग में चारों आरोपियों के पैरों में गोली लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details