राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में महापंचायत कर ग्रामीणों ने दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं होने पर 20 जनवरी को होगा हाईवे जाम - ग्रामीणों ने दी चेतावनी

भरतपुर के रायपुर गांव में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हुई झड़प के बाद महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी तीन मांगे नहीं मानी गई, तो 20 जनवरी को मोलोनी हाईवे को जाम किया जाएगा.

villagers warn to administration in bharatpur
भरतपुर में महापंचायत कर ग्रामीणों ने दी चेतावनी

By

Published : Jan 10, 2021, 8:11 PM IST

भरतपुर.जिले के वैर थाना इलाके के गांव रायपुर में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हुई झड़प के बाद आज महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी तीन मांगे नहीं मानी गई, तो आगामी 17 जनवरी को रायपुर में महापंचायत होगी और उसके बाद 20 जनवरी को मोलोनी हाईवे को जाम किया जाएगा. विगत दिनों भरतपुर जिले के वैर थाना इलाके के गांव रायपुर में वन विभाग की जमीन को लेकर प्रशाशन और ग्रामीणों में जमकर झड़प हुई थी.

इसमें प्रशासन सहित कुछ ग्रामीण भी घायल हुए थे. आज इस घटना को लेकर रायपुर गांव में एक सर्व समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें सांसद रंजीता कोली, गुजर नेता विजय बैसला, गुजर नेता हिम्मत सिंह सहित कई नेता मौजूद है, लेकिन राज्य मंत्री भजन लाल जाटव का ग्रह क्षेत्र होने के वावजूद मंत्री भजन लाल महापंचायत में नहीं पहुंचे. इसके कारण महापंचायत में मंत्री भजन लाल के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की मुख्यमंत्री गहलोत ने की निंदा, ट्वीट कर कहा- किसके दबाव में है भाजपा सरकार

महापंचायत में ग्रामीणों की मांग है कि इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर, एसडीएम और डीएफओ को निलंबित किया जाए और जिन ग्रामीणों के खिलाफ प्रशासन द्वारा मामला दर्ज किया गया है. वह मामला खत्म किया जाए. इसके अलावा, जो ग्रामीण सरकारी जमीनों पर रहते है उनको पट्टे स्वीकृत किए जाए. इसके अलावा ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो 17 जनवरी को दुबारा महापंचायत की जाएगी और उसके बाद 20 जनवरी को मोलोनी हाईवे को जाम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details