भरतपुर. जिले में पुलिस पर होने वाले हमलों के मामलों में भरतपुर जिला भी पीछे नहीं है. जिले में एक सप्ताह के अंदर पुलिस पर लगातार दो बार हमला हुआ है. जिसमें एक बार तो पुलिस बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से बाल बाल बची. वहीं पुलिस पर दूसरा हमला मंगलवार को बयाना थाना इलाके में हुआ.
बताया जा रहा है कि पुलिस सूचना मिलने के बाद समोगर गांव में पहुंची थी, लेकिन वहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जीप में घुसकर अपनी जान बचाई, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर भी पथराव किया. जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस टीम को जान बचाकर मौके से भागना पड़ गया.
इसी तरह की घटना विगत 3 जुलाई को भी घटित हुई थी. जब सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जा रही थी. जिसमें भागते हुए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल बाल बचे थे, लेकिन बदमाश की गोली वहां खड़े एक स्थानीय व्यक्ति को जा लगी थी. उधर, पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी भी एक्शन में है और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करेगी.