राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बयाना में पुलिस पर पथराव, गाड़ी में छुपकर बचाई जान - बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव

भरतपुर के बयाना तहसील में मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जीप में घुसकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए समोगर गांव जा रही थी.

bharatpur news, rajasthan news, hindi news
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

By

Published : Jul 7, 2020, 6:34 PM IST

भरतपुर. जिले में पुलिस पर होने वाले हमलों के मामलों में भरतपुर जिला भी पीछे नहीं है. जिले में एक सप्ताह के अंदर पुलिस पर लगातार दो बार हमला हुआ है. जिसमें एक बार तो पुलिस बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से बाल बाल बची. वहीं पुलिस पर दूसरा हमला मंगलवार को बयाना थाना इलाके में हुआ.

बताया जा रहा है कि पुलिस सूचना मिलने के बाद समोगर गांव में पहुंची थी, लेकिन वहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जीप में घुसकर अपनी जान बचाई, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर भी पथराव किया. जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस टीम को जान बचाकर मौके से भागना पड़ गया.

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

इसी तरह की घटना विगत 3 जुलाई को भी घटित हुई थी. जब सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जा रही थी. जिसमें भागते हुए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल बाल बचे थे, लेकिन बदमाश की गोली वहां खड़े एक स्थानीय व्यक्ति को जा लगी थी. उधर, पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी भी एक्शन में है और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करेगी.

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गांव गई थी. जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हमले में कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. पुलिस ने हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें :लोकल लेवल पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार की जा रही सैंपलिंग: राजसमंद कलेक्टर

बता दें कि आज मंगलवार को नए पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी ने पदभार ग्रहण किया है. इल दौरान उन्होंने कहा कि बदमाशों से निपटने के लिए एसपी और थाना प्रभारियों से मिलकर उचित कार्रवाई की जाएगी. जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details