राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 25वें दिन भी जारी, अवैध खनन को लेकर हो रहा है प्रदर्शन - अवैध खनन को लेकर प्रदर्शन

आदिबद्री क्षेत्र में अविरल गति से हो रहे खनन के विरोध में ग्राम पसोपा में अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन 25वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीग-ककराला मार्ग अवरुद्ध कर दिया है.

dig news, villagers protested
डीग में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 25वें दिन भी जारी

By

Published : Feb 10, 2021, 10:02 PM IST

डीग (भरतपुर).आदिबद्री क्षेत्र में अविरल गति से हो रहे खनन के विरोध में ग्राम पसोपा में अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन 25वें दिन भी जारी रहा, जहां प्रदर्शनकारियों ने डीग-ककराला मार्ग अवरुद्ध कर अवैध रूप से लाए गए पत्थरों से भरे वाहनों को रोक लिया है. इससे पूर्व साधू- संतों और आसपास सैकडों ग्रामीणों ने पिछले 7 दिन से कैथवाड़ा-डीग मार्ग पर खनन सामग्री से भरे वाहनों का आवागमन रोक रखा है, जिसको लेकर खननकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच तनाव पैदा हो गया है.

वहीं मान मंदिर बरसाना के कार्यकारी अध्यक्ष राधा कांत शास्त्री और आदिबद्री धाम मन्दिर महंत शिवराम दास बाबा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल क्षेत्र की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से भी मुलाकात कर चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से आश्वासन ही मिला है और प्रशासन की ओर से कोई धरातलीय कार्रवाई नहीं होने और खनन माफियाओं द्वारा लगातार अवैध खनन होने से ग्रामीणों और साधु-संतों में भारी रोष व्याप्त है.

यह भी पढ़ें-बलवान पूनिया का बड़ा बयान, कहा- भाजपा के युवा विधायक भी हैं कृषि कानूनों के विरोध में

जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं करने पर धरनार्थियों ने खनन माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत करने और अदालत में वाद दायर करने की भी बात कही. धरने में पूर्व विधायक गोपी सिंह, किसान नेता मोहन सिंह नेता, सरपंच जलालखां और सन्त समाज सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details