डीग (भरतपुर). भरतपुर रोड स्थित माढेरा पुलिस चौकी पर उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब कुछ लोग 10 -12 पिकअप और ट्रक में गोवंश को भरकर जंगलों में छोड़ने आये थे. घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी.
एडीशनल एसपी बुगलाल मीणा के अनुसार क्षेत्र के गांवों के कुछ लोग गाड़ियों में भरकर गोवंश को मढ़ेरा रूंध के जंगलों में छोड़ने आए थे. इसी दौरान ग्रामीणों को पता चल गया और उन्होंने पुलिस को खबर कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यहाँ पहले से ही काफी संख्या में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रही हैं और गोवंश के आने से हमारी फसल पूरी तरह खत्म हो जायेगी. पुलिस के आने से पहले पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गए.