राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : आवारा गोवंश को छोड़ने आए युवकों की गाड़ी रोककर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - bharatpur news

भरतपुर में 10-12 पिकअप और ट्रकों में भरकर कुछ लोग गोवंश को जंगल में छोड़कर जा रहे थे. इस बात की भनक जैसे ही गांव वालों को लगी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

bharatpur latest news, भरतपुर ताजा हिंदी खबर, भरतपुर गोवंश मामला, bharatpur cattle case
bharatpur latest news, भरतपुर ताजा हिंदी खबर, भरतपुर गोवंश मामला, bharatpur cattle case

By

Published : Jan 3, 2020, 11:37 PM IST

डीग (भरतपुर). भरतपुर रोड स्थित माढेरा पुलिस चौकी पर उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब कुछ लोग 10 -12 पिकअप और ट्रक में गोवंश को भरकर जंगलों में छोड़ने आये थे. घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी.

आवारा गोवंश को सड़कों पर छोड़ने का मामला

एडीशनल एसपी बुगलाल मीणा के अनुसार क्षेत्र के गांवों के कुछ लोग गाड़ियों में भरकर गोवंश को मढ़ेरा रूंध के जंगलों में छोड़ने आए थे. इसी दौरान ग्रामीणों को पता चल गया और उन्होंने पुलिस को खबर कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यहाँ पहले से ही काफी संख्या में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रही हैं और गोवंश के आने से हमारी फसल पूरी तरह खत्म हो जायेगी. पुलिस के आने से पहले पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- कोटा के बाद अब बूंदी के अस्पताल में एक महीने के भीतर 10 बच्चों की मौत

पुलिस के अनुसार पड़ताल के बाद पता चला है कि तहसीलदार की अनुमति के बाद गोवंश को यहां लाया गया था. जिसको लेकर तहसीलदार और एसडीएम से बातचीत की गई. जिसमें उन्होंने आगे से ऐसी अनुमति नहीं देने की बता कही है. आश्वासन मिलने के बाद गोवंश को पुलिस सुरक्षा के बीच दुबारा गौशाला में छोड़ने को भेजा गया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि मढेरा पुलिस चौकी पर दो अतिरिक्त आरएसी के जवान लगाए जाएंगे. जिससे गोवंश को यहाँ छोड़ने वालों पर नजर रखी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details