राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, लाइसेंस निरस्त कराने की मांग - bharatpur news

भरतपुर के कांमा में समय पर राशन नहीं मिलने से परेशान लोगों ने आखिरकार मंगलवार को राशन डीलर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और इस संदर्भ में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही राशन डीलर के लाइसेंस को निरस्त कराने की मांग की.

Villagers protest in ration office, ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 28, 2020, 5:25 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव अकाता में मंगलवार को राशन डीलर की मनमानी को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही राशन डीलर के लाइसेंस को निरस्त कराने की मांग भी की.

ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अकाता का राशन डीलर राशन उपभोक्ताओं को राशन सामग्री देने में मनमानी करता है. समय पर राशन सामग्री नहीं देता है. वहीं महीने के अंत में 3 दिन ही राशन सामग्री बांटने का कार्य करता है. यहां तक कि राशन डीलर दुकान पर स्वयं उपस्थित भी नहीं रहता है, उसके परिवार दुकान पर रहते हैं, जो उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.

उक्त डीलर अपने परिचितों को राशन सामग्री बांटता है और आम उपभोक्ताओं को राशन सामग्री समय पर नहीं देकर, धोकाधड़ी से मशीन पर फिंगर प्रिंट लगवा लेता है और राशन कार्ड में राशन सामग्री बांटने को अंकित कर देता है.

पढ़ेंः युवा आक्रोश रैली के दौरान शहरवासी हुए आक्रोशित, शहर भर में लगे जाम, फंसी रहीं Ambulance

कभी-कभी तो राशन सामग्री लेने के लिए 2 दिन बाद आने का कहता है, जब 2 दिन बाद लोग जाते हैं, तो उपभोक्ताओं को राशन सामग्री देने में टालमटोल करता है और फटकार कर भगा देता है. ऐसे में इस धोखाधड़ी समस्त ग्रामवासी परेशान है. वहीं लोगों ने राशन डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details