कामां (भरतपुर).क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की ओर से कई महीनों से विद्युत डीपी उपलब्ध नहीं कराने की नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. साथ ही एसडीएम से विद्युत डीपी उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की.
ग्रामीणों ने एसडीएम को अवगत कराया कि गर्मी के चलते लोग ऐसी और कूलर में भी परेशान हो रहे हैं और हमलोग कई महीनों से बिना बिजली के अपना जीवन यापन कर रहे हैं. बिल भरने के बाद भी बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है और विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गए हैं. ऐसे में अब जब तक हमारी बिजली चालू नहीं हो जाती तब तक कार्यालय में बैठकर धरना देते रहेंगे. जिसके बाद एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को फोन कर कार्यालय में बुलवाया गया. जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके.
पढ़ेंःजयपुर कलेक्टर ने किया बगराणा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
क्षेत्र के गांव घाटा निवासी पवन ने बताया कि गांव में करीब छह-सात महीने से बिजली नहीं आ रही है. गर्मी के चलते बूढ़े-बच्चे सभी परेशान हैं, यहां तक की पानी की भी विकट समस्या उत्पन्न हो रही है. बिजली नहीं होने से पशुओं को भी पानी पिलाने के लिए दूरदराज ले जाना पड़ता है क्योंकि बिजली नहीं होने के चलते सभी समरसेबल बंद है.