कामां (भरतपुर).जिले के कामां बरसाना मार्ग केपी ट्रेन नहर पर कई साल पहले चोरी,लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरएसी पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी. जिसके बाद अब चौकी को बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
जिले में पुलिस चौकी बंद करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश वहीं पुनः चौकी स्थापित कराने के लिए कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा व डीएसपी प्रदीप यादव को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है. साथ ही चौकी स्थापित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
किसान नेता विजय गुर्जर कनवाड़ा व कामां नगर पालिका के पार्षद प्रदीप गोयल ने बताया कि कामां क्षेत्र में गौ तस्करी, चोरी-लूटपाट आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी.
वहीं अब पुलिस चौकी को हटा दिया गया है. जिससे कामां बरसाना मार्ग पर चोरी और लूटपाट की घटनाओं की बढ़ोतरी होगी. बता दें कि हटाने के बाद अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद हो जाएंगे और वह आए दिन वारदातों को अंजाम देंगे. जिसे लेकर आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों सहित सभी लोगों में खासा आक्रोश है.
पढ़ें:मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्व विभाग की ली समीक्षा बैठक, कहा- लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण
वहीं विरोध-प्रदर्शन करते हुए एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपकर पुनः पुलिस चौकी चालू कराने की मांग की गई हैं. पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चौकी से आरएसी पुलिस कर्मियों को हटाया गया है.
चौकी स्थापित करने के लिए उच्च अधिकारियों के जो आदेश होंगे उनकी पालना की जाएगी. वहीं ग्रामीणों की ओर से चौकी स्थापित कराने की मांग की जा रही है. साथ ही उन्होंन कहा कि उस बारे में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अवगत कराया जाएगा.