कामां (भरतपुर).जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव गुड़गांव में आपसी विवाद के परिवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और कामां थाने पर सूचना दी. जहां कामां थाने का अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश शुरु की.
पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव गुड़गांव में सोमवार को कामां थाना पुलिस का जाप्ता एक परिवाद की जांच करने के लिए गया. जहां गांव के ही महिला पुरुषों ने मिलकर पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
पढ़ें-Ground Report: सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स
वहीं, इस पथराव में पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान हुआ है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सूचना मिलने के बाद कामां थाना पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता गांव में पहुंचा. जहां जानलेवा हमला करने वाले और पथराव करने वाले लोगों की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू की. लेकिन वह सभी अपने घरों को छोड़कर फरार हो गए हैं.
जिसके बाद पुलिस देर रात तक आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. पुलिस ने कामां थाने पहुंचकर आरोपियों के नाम दर्ज करते हुए राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. कामां थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.