भरतपुर.एक साल से बिजली विभाग की लापरवाही से पेयजल संकट झेल रहे जिले के नगला भांड निवासी ग्रामीणों को आखिर राहत मिल गई है. ईटीवी भारत की ओर से पेयजल संकट के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद बिजली विभाग जागा है. बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर की समस्या को दूर किया और अब ग्रामीणों को गांव के ही आरो प्लांट से शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है.
लगवाया गया नया ट्रांसफार्मर
ग्रामीण संदीप कसाना ने बताया कि ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग ने आरओ प्लांट के लिए नया ट्रांसफॉर्मर रखवा दिया. जिससे अब एक साल से बंद पड़ा आरओ प्लांट भी शुरू हो गया है. अब ग्रामीणों को पेयजल के लिए एक किलोमीटर दूर पड़ोसी गांव सालावास नहीं जाना पड़ेगा.
पढ़ें:राजस्थान : ईटीवी भारत की खबर का असर, कालबेलिया कलाकारों तक पहुंची मदद