भरतपुर. अलवर जिले से मोटरसाइकिल पर अपने रिश्तेदारी में सीकरी आ रहे दो भाइयों से चार बाइक सवार बदमाशों ने 5 लाख रुपए लूट लिए. पीड़ितों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और भागते हुए 4 आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े हुए एक आरोपी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लाख रुपए बरामद कर लिए और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
5 लाख रुपए लूट कर भाग रहे आरोपी में से 1 चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे बता दें, कि सिगरी थाना प्रभारी हरमन मीणा ने बताया कि दोसेरस (गोवर्धन, उत्तर प्रदेश) निवासी निसार पुत्र दीनू अपने भाई अरशद के साथ अलवर से 5 लाख रुपए लेकर सीकरी के कंगला का बास अपनी रिश्तेदारी में आ रहा था. निहाम और बूडली के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उनके आगे बाइक लगाकर रोक दिया और मारपीट कर 5 लाख रुपए लूट कर भागने लगे.
पढ़ेंःजोधपुर निगम आयुक्त पर नाराज दिखे गजेंद्र सिंह शेखावत...कहा- ये बात आप भी याद रखना और मैं भी रखूंगा
जानकारी के अनुसार रुपए लूटकर भागते बदमाशों को दोनों भाइयों ने पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चार बदमाशों में से एक बदमाश को रुपयों के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बदमाश को पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने अलवर जिले के रामगढ़ चौकी के गोह निवासी फारुख पुत्र रेशम को पकड़कर और उससे लूटी हुई राशि बरामद कर पुलिस के हवाले कर दी.
भरतपुर के बयाना में करंट लगने से युवक की मौत
जिले की बयाना तहसील के गांव एत्मादपुर में पंखे का तार ठीक करते समय एक व्यक्ति को करंट लग गया. करंट लगने से बेहोश हुए युवक को लेकर परिजन बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को लेकर वापस अपने गांव ले आए. जानकारी के अनुसार बयाना के गांव एत्मादपुर में बुधवार को धर्म सिंह जाटव (45) के घर का पंखा अचानक खराब हो गया. ऐसे में धर्म सिंह पंखा का तार ठीक करने लगा, लेकिन उसी समय तार से उसे करंट लग गया और बेहोश होकर गिर पड़ा था.